नौतन: समाजसेवी से 25 लाख रंगदारी मामले में नहीं हो सकी गिरफ्तारी

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवां निवासी चन्द्रशेखर राय के पुत्र समाजसेवी सह खलवां पंचायत के मुखिया पद प्रत्याशी अमित सिंह ने 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने को लेकर मैरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने प्राथमिकी में कहा है कि बीते 12 मार्च को बंका मोड़ से तीतरा जाने वाली रोड पर राज कम्प्लेक्स के पास सिरिसिया गांव निवासी शालिग्राम राय के पुत्र मुन्ना राय, गलिमापुर निवासी सुजीत शर्मा व शालिग्राम राय अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ आए और मुझे मेरे ही जमीन पर घेर लिए और मुझसे काम करवाने की एवज में 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने लगे. यही नहीं गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की भी धमकी देने लगे. तभी मुन्ना राय ने मेरा मोबाइल फोन भी छिनने लगे, लेकिन मैंने नहीं दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह लोग बीते तीन से चार महीने से मुझे परेशान कर रहे हैं और बार-बार जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं. अमित सिंह ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि मैं बांका मोड़ पर दो करोड़ 42 लाख में रविंद्र नाथ शर्मा से जमीन लिया हूं. उसी जमीन को प्लॉटिंग कर बेचता हूं उसी काम के एवज में मुझसे 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है. साथ ही साथ पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है. मेरा परिवार डरा व सहमा हुआ है. लेकिन प्राथमिकी के दो माह बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. इधर परिजन दहशत के माहौल में जीने को विवश हैं. इस संबंध में मैरवा थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुयी है. शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.