परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाध्यक्ष के परिजनों ने प्रदर्शन किया. जाप के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में उनके आवास बंगरा गांव में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते विरोध प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव देश के सेवक हैं.
जिसे सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए साजिश के तहत गिरफ्तार किया है. कोरोना महामारी से जूझ रहे सैकड़ों लोगों को पप्पू यादव मदद कर रहे थे. कहीं दवा तो कहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोगों की जान चली गई. सरकार कुछ नहीं कर पायी. सरकार की नाकामी को उजागर करने के कारण पप्पू यादव जैसे राष्ट्रसेवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने ने कहा कि सरकार उन्हें तत्काल रिहा करे अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा.