परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली गांव में रविवार के देर संध्या छापेमारी करने गयी पुलिस व आरोपी के परिजनों के साथ जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने आरोपी को भगा दिया और छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें एक पदाधिकारी व दो जवान जख्मी हो गये. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बांसोपाली गांव निवासी स्व. सगीर अहमद का पुत्र सलाउद्दीन का शादी गोपालगंज जिले के किसी गांव में हुई थी. शादी के बाद एक महीने तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद विवाहिता से युवक व उसके परिजन बाइक की मांग करने लगे. जिसके बाद विवाहिता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दिया. परिजन उसके घर जाकर समझाने-बुझाने लगे.
जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. कुछ ही दिनों बाद लड़का ने अपनी पत्नी को उसके घर पहुंचा दिया और बोला कि जब तक बाइक नहीं लाओगी तब तक मत आना. जिसके बाद तकरीबन तीन वर्षों से वह अपने मायके में ही रह रही है. विवाहिता की पिता ने बताया कि इस बीच युवक अपनी चौथी शादी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमालहाता करने जा रहा था. सब कुछ तय था और शादी 22 मई को होने वाली थी, लेकिन उसकी पहली पत्नी अपने परिजनों को लेकर वहां पहुंच गयी और शादी रुक गयी. इधर तीसरी पत्नी ने मुफ़स्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसका अनुसंधान करते हुए पुलिस छापेमारी करने के लिए रविवार की देर संध्या बांसोपाली गांव पहुंची, जहां आरोपी के परिजनों ने पुलिस के साथ हाथापायी करते हुए पथराव कर दिया. जिसमें गश्ती दल प्रभारी अभिनन्दन व दो जवान घायल हो गये और पुलिस बैरंग वापस लौट गई.