परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली गांव में रविवार की देर संध्या एक युवक की चौथी शादी रोकवाने गई पत्नी व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में 12 नामजद सहित 20 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़िता गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी फरनाज परविन ने अपने आवेदन में कही है कि 22 फरवरी 2012 को उसकी शादी बांसोपाल निवासी सलाउद्दीन अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक था तथा मुझसे दो बच्ची भी है. मुझे पता चला कि मेरे पति सलाउद्दीन अंसारी 25 मई को शादी करने जा रहे हैं.
तो मैं अपने पिता, भाई एवं दोनों बच्ची के साथ 23 मई की शाम बांसोपाली पहुंची तो वहां पहले से गांव के शैलेंद्र सिंह कुशवाहा एवं छोटू मौजूद थे. जब मैं अपने घर के अंदर जाने लगी तो शैलेंद्र के द्वारा मेरी सास जहरून नेशा, देयादिन फरजाना खातुन, रोशनी खातून, आशिक हुसैन, शोएब अख्तर, शाहजहां खातून, आश महम्मद, हसबुल्ला, हारून सहित 20 अज्ञात ने मुझे घर में घुसने नहीं दिया तथा हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की नीयत से ईंट-पत्थर एवं लाठी चलाने लगे. जिसमें हम सभी घायल हो गए. इद्दरपुलिस मामले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.