जीरादेई: अकोल्ही में पुजारी ने किया त्रिशूल से हमला, युवक जख्मी

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव स्थित अनंतनाथ धाम मंदिर के पुजारी द्वारा स्थानीय युवक को त्रिशूल से हमला कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त सूचना के अनुसार अकोल्ही गांव के ही युवक द्वारा मंदिर के केयरटेकर से इजाजत लेकर घर के कार्य हेतु मंदिर के सीढ़ी को ले जाया गया था. इससे नाराज पुजारी ने उक्त युवक से गाली गलौज पर उतर आया. युवक द्वारा गाली-गलौज का विरोध करने पर पुजारी द्वारा मंदिर में रखे त्रिशूल से हमला कर युवक को जख्मी कर दिया. घटना से नाराज स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मंदिर के पुजारी के व्यवहार से नाराज पुजारी को मंदिर से हटाए जाने को ले हंगामा करने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन  और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. ग्रामीणों के अनुसार मंदिर का पुजारी गांव का ही हरिशंकर यादव है जिसकी कई हरकत, अशोभनीय व्यवहार तथा असामाजिक गतिविधियों से ग्रामीण नाराज रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार पुजारी की दबंगई से ग्रामीण कुछ नहीं बोल पाते हैं.  ग्रामीणों द्वारा कई बार उक्त पुजारी को मंदिर से हटाए जाने को लेकर मंदिर के समिति से आग्रह की गई. ग्रामीणों की मानें तो मंदिर समिति के  सदस्य भी उक्त पुजारी के सामने बेबस और लाचार नजर आते हैं. ग्रामीणों के अनुसार उक्त पुजारी के 5 बच्चे भी बताए जाते हैं. ग्रामीणों द्वारा उक्त पुजारी को मंदिर से जल्द से जल्द हटाया जाने को ले प्रशासन से गुहार लगाई गई है.