परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिल के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से कई गांवों में जलमग्न हो गया है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर लगा गया है. आंदर उसरी मार्ग का जहां उसरी कुशवाहा नगर में मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है. प्रखंड के गायघाट मुख्य सड़क पर भी जलजमाव हो जाने से राहगीरों से लेकर छोटे बड़े वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं सिसवां कला उसरी मार्ग विशुनपुरा में जल जमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. यहां नाला तो है, लेकिन सड़क से उच्चा है.
इसलिये बरसात का पानी नाला से निकासी नहीं होने से हमेशा सड़क पर जलजमगव की समस्या उत्पन्न हो गई है. प्रतिदिन साइकिल व बाइक चालक गिरते रहते है. अन्य कुशवाहा नगर व गायघाट में सड़क के दोनों ओर एक अदद नाला नहीं होने के कारण बारिश की पानी से हमेशा जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है. बारिश होने से इधर कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. साथ ही खरीफ की प्रमुख फसल धान का बिचड़ा डालने में तेजी आएगी. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क के दोनों ओर सुब्यवस्थित नाला निर्माण कराने की मांग की है.