परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के बसंतपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के मृतक मजिस्टर साह के पिता बिंदा साह ने टक्कर मारने वाली कार का पता लगाने के बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. बयान में कहा है की मंगलवार की दोपहर अपने पुत्र मजिस्टर साह के साथ सूर्यपुरा एपीएचसी में टीका लेने जा रहा था. अभी एपीएचसी के गेट पर पहुंचा ही था की बिना नंबर प्लेट के काले रंग की कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मेरे बेटे को सामने धक्का मार दिया व मदारपुर की तरफ भाग गया. दुर्घटना में मेरा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाद घायल बेटे को बसंतपुर सीएचसी लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिवान रेफर कर दिया गया. सिवान सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर करने पर बेटे को सिवान के डॉ. रामा चौधरी के क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह हो गई. दर्ज प्राथमिकी में धक्का मारने वाली बिना नंबर प्लेट के काले रंग की कार लकड़ी नबीगंज ओपी के पड़ौली तख्त के लालबहादुर राम की बताई गई है. जिसे उनका ही बेटा शैलेश राम चला रहा था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की टक्कर मारने वाली काले रंग की कार का पता चलने के बाद मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे कार चालक शैलेश राम पर कार तेजी व लापरवाही से चलाने के कारण दुर्घटना करने का आरोप लगाया गया है.