परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: यास तूफान का असर सिसवन में भी खूब दिख रहा है. दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा. लोग घरों में ही दुबके रहे. मवेशियों समेत पशुपालकों को भी भारी परेशानी हुई. बिजली आपूर्ति पर भी असर हुआ है. मक्का व सब्जियों के खेतों में पानी लगने से नुकसान पहुंचा है.
विज्ञापन
गर्मा मूंग व फूलों की खेती पर भी असर पड़ा है. बारिश से फूल खराब हो गये हैं. ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. इसकी रफ्तार बढ़ी तो आम के 30 से 40 फीसदी फल गिरने की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि धान का बिचड़ा गिराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. धान व अरहर की खेती को इससे फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.