परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रमुख कार्यकताओं, समर्थकों के साथ वर्चुअल संवाद किया. भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं की कुशल क्षेम पूछा. उसके बाद करोना वैश्विक महामारी एवं यास तूफान के वजह आई तेज आंधी और वारिस में क्षेत्र में क्षति की जानकारी प्राप्त की. कार्यकताओं से कहा कि स्वयं को सुरक्षित एवं स्वस्थ रहते हुए , सतर्कता बरतते हुए सेवा ही संगठन है, कि भाव से कार्य करना है. आमजनों में करोना एवं तूफानी मौसम से बचने के लिए आग्रह करना है. जनता जनार्दन से आग्रह करना है कि बीना काम के घर से बाहर न निकलें. अगर निकलते हैं तो मास्क जरूर लगाएं.
वर्चुअल संवाद के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि मुस्मात सुशील देवी पति स्व. ज्ञानचंद राम पहाड़पुर निवासी की बहुत पुराना प्रधानमंत्री आवास की मकान गिर गया. सत्येन्द्र भगत फखरूद्दीन पुर की करकटनुमा मकान गिर गया. दोनों अत्यंत गरीब है. कार्यकताओं से क्षेत्र की समस्या जानने के बाद एसडीओ रामबाबू बैठा एवं बीडीओ अशोक कुमार को उक्त जानकारी भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने दी. सरकारी सहायता गरीबों को देने की आग्रह किया. समापन के पहले पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह की पत्नी सकला देवी की करोना से मौत होने पर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस वचुअल संवाद मे महामंत्री राजेश गिरि, मंडल अध्यक्ष लालवावू तिवारी, संतोष आडवाणी, नरेन्द्र पर्वत, विद्या कुशवाहा, पंकज पांडेय, परशुराम पांडे, संदीप गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, उपेन्द्र साह, संजय कुशवाहा, विपुल सिंह, विक्की गुप्ता, वीरेंद्र पांडे, अमित गुप्ता, मुन्ना साह, बबुआ जी, हरिशंकर तिवारी,संटु पांडे, हीरा मिश्रा, अशोक मिश्रा, वीरेन्द्र सोनी, राजकिशोर प्रसाद, विश्वनाथ यादव सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.