परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं यूनिसेफ के सहयोग से 10 मई से जिले के सरकारी स्कूलों के नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 10 से 12 बजे तक होता है. लेकिन इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे अभी तक इस कार्यक्रम से जुड़ नहीं पाए हैं. कोरोना की काली छाया के कारण जिन्हें इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई वे बच्चों को जागरूक नहीं कर पाए. जबकि कार्यक्रम में विषय वस्तु पर आधारित शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित होते हैं.
11 से 12 बजे तक 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बताया कि अभी कोरोना महामारी में अधिकारियों एवं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में जिला प्रशासन की ओर से की गई है. ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था, जो फिलहाल स्थगित हो गई है. इसके बावजूद जिले के 40 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं इस शैक्षिक प्रसारण से जुड़े हुए हैं. वे अपने घरों में दूरदर्शन के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष से लगातार हमारे छात्र-छात्राएं विद्यालयों के बंद रहने से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अगर इस प्रसारण से भी अधिकतर बच्चे लाभ उठा लेते हैं, तो यह बेहतर उपलब्धि होगी.