जल जमाव सड़क पर धान का बीचड़ा डालते ग्रामीण
परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव उतरवार टोला गांव में जानेवाली जर्जर सड़क पर शनिवार को दर्जनो ग्रामीणों ने धान का बिचड़ा डालकर ठेकेदार एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि असांव-सहसरॉव पथ से उत्तरवार होते हुए आ रही गांव तक जाने वाली मिट्टीकरण सड़क पर कई सालों से आते-जाते थे. हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पथ की लंबाई एक हजार 50 मीटर निर्माण करने के लिए पास किया गया है. दरौली विधायक सत्यदेव राम द्वारा वर्ष 2020 के सितंबर माह में किया गया था. उस समय ठेकेदार रविंद्र दुबे द्वारा सड़क पर आधा अधूरा गिट्टी गिराकर छोड़ दिया है.
जिसके कारण सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है. 8 माह बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने सड़क की दुर्दशा बिगाड़ दी है. सड़क पर जलजमाव हो चुका है. ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं सरकार को चेतावनी दिया है कि अगर सड़क का जल सेजल निर्माण नहीं कराया गया तो इस बार सड़क पर धान का बिचड़ा डाला गया है. अगली बार सड़क के लिए आंदोलन करेंगे. मांग करने वालों में अरविंद कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, मदन यादव, रंजन यादव, बीरबहादुर यादव, मंजेश यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव, उमेश यादव, विजय यादव, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.