परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोड़ के समीप स्थित दो अलग-अलग कार्यालयों में ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली है. पहले चोरों ने नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला ने बताया कि शनिवार की सुबह तकरीबन छह बजे कार्यालय लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ईश्वरदेव यादव के द्वारा सूचना मिली की कार्यालय में मेन गेट सहित तीन कमरे का लॉक टूटा हुआ है. कार्यालय में चोरी हुई थी. सूचना पाकर मैं पहुंचा और देखा कि कार्यालय का सारा सामान बिखरा पड़ा है और कार्यालय से बजाज एक्सटेंशन बोर्ड सहित अन्य सामग्री गायब है. वहीं दूसरी तरफ बगल में स्थित राज्य खाद निगम कार्यालय में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
इस संबंध में जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार की सुबह तकरीबन 4:42 बजे मेरे कार्यालय परिचारी सिपाही महतो के द्वारा सूचना मिला की कार्यालय के मेन गेट सहित चारों कमरे का लॉक टूटा हुआ है तथा कार्यालय में चोरी की घटना घटित हुई है. तभी मैं कार्यालय कर्मी सहित कार्यालय पर पहुंचा तो पाया कि मेरे चेंबर में रखा गोदरेज एवं अलमीरा का ताला टूटा हुआ है. आईटी शाखा में पाया गया कि एलसीडी टीवी 55 इंच का सीपीयू एवं दो लैपटॉप की चोरी हुई है. इधर दोनों कार्यालय के पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. इधर दोनों कार्यालय में चोरी गए सामानों की कीमत तकरीबन एक लाख बिस हजार रुपये आंकी जा रही है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.