पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम नितीश ने बड़ा फैसला लिया है सीएम नितीश ने ट्वीट कर जानकारी दी है की बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है लेकिन इसके साथ ही लॉकडाउन में व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी गयी है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
पहले से ही या कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार में कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सरकार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है। बिहार में कोरोना की रफ्तार लॉकडाउन लगाने के बाद से ही काफी धमी है और ये आंकड़ा रोजाना मिलने वाले केस की बात करें तो दो हजार के आसपास आ गया है।
बिहार में सख्ती के साथ लॉकडाउन के पालन का नतीजा है कि पिछले चंद सप्ताह में कोरोना का संक्रमण हर दिन 15 हजार से घटकर 1500 तक पहुंच गया है। सूत्रों की माने तो सरकार अभी लॉकडाउन की सीमा बढ़ाये रखना चाहती है, ताकि कोरोना का संक्रमण बढ़े नहीं। 8 जून तक के लॉकडाउन में कई मामलों में छूट देने की भी संभावना है। माना जा रहा है कि दुकानों के खुलने के समय में और छूट मिल सकती है. फिलहाल शहरी इलाकों में सुबह 6 से 10 बजे तक ही जरूरी दुकानें खुल सकती हैं।