सिवान: दो रिश्तेदारों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर मोहल्ले में सोमवार की दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्ज लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट करने वाले दोनों पक्ष एक-दूसरे के रिश्तेदार बताए जाते हैं. घटना के संबंध में एक पक्ष के घायल दीपक कुमार ने बताया कि मेरी शादी ढाई वर्ष पहले सारण के शीतलपुर में अशोक कुमार प्रसाद की पुत्री नेहा के साथ हुयी थी. मेरे घर निराला नगर में आने के बाद कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रही, इसके बाद वह बीमार पड़ गयी. हम लोगों ने उसका इलाज सीवान में ही कराना शुरू किया, जहां उसका इलाज अभी चल रहा है. बीते एक माह पूर्व इलाज के दौरान नेहा के पिता अशोक कुमार प्रसाद, उसके भाई सोनू कुमार व मोनू कुमार सीवान पहुंचे. जहां उन लोगों के द्वारा विरोध किया गया कि मेरी बहन का अच्छा से इलाज नहीं कराया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैंने उनसे कहा कि आप लोग ही अच्छा इलाज करवा दीजिए, जब वह ठीक हो जाय तो पहुंचा दीजियेगा. इसके बाद वह अपने घर शीतलपुर चली गई. सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे नेहा के पिता अशोक कुमार, भाई मोनू व सोनू के साथ कुछ अज्ञात लोग मेरे घर पहुंचे. परिजनों के साथ तू-तू मैं-मैं करने लगे. यह देख हम लोगों ने पूछा कि आखिर मामला क्या है  तो वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. अभी हम लोग कुछ समझ पाते तब तक मुझे व मेरे पिता को पीटना शुरू कर दिए. साथ ही बीच बचाव के लिए आई मेरी मां व बहन को भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद शीतलपुर से आए कुछ अज्ञात लोग मेरे घर के अंदर प्रवेश कर तोड़फोड़ की. यही नहीं करीब तीन लाख पचास हजार रुपये के आभूषण व अन्य सामान उठा ले गए.

घटना के बाद पड़ोसियों ने हम लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं दूसरे पक्ष के नेहा के भाई मोनू व सोनू ने बताया कि मेरी बहन का शादी होने के बाद से ही उसके ससुराल वाले टॉर्चर कर रहे थे. जिसकी शिकायत उसने बार-बार हम लोगों से की थी. बीमार पड़ने के बाद सही से इलाज नहीं कराया जा रहा था. जिसके बाद हम लोग अपने साथ लेकर चले गए और आज सुबह पंचायत करने के लिए सीवान आए. जहां हम लोगों के साथ मारपीट की गई. जिसमें हम दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि हम लोगों पर जो भी लूटपाट का आरोप लगा है वह बेबुनियाद है. हम लोग दूर से आ करके कैसे लूटपाट करेंगे ? इधर दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है. हम लोग स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.