छपरा: तरैया के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार मंटू की मां 22 दिनों बाद कोरोना से जंग हार गई

0

छपरा: जिले के तरैया प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में सोमवार को कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तरैया के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार मंटू की 70 वर्षीय मां चंद्रावती देवी 22 दिनों बाद कोरोना से जंग हार गई और उनकी मृत्यु हो गई। पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मंटू ने बताया कि उनकी मां का कोरोना टेस्ट तरैया रेफरल अस्पताल में 9 मई को हुआ था और रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद 10 मई को उन्हें छपरा सदर अस्पताल में एडमिट किया गया था। तब से लगातार उनका इलाज चल रहा था। लेकिन 22 दिनों बाद सोमवार की सुबह उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हुआ और उनकी मृत्यु हो गई। चंचलिया पंचायत के भलुआ शंकरडीह गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सिंह की पत्नी चंद्रावती देवी के कोरोना से मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परिजनों को क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सांत्वना दिया है। वही दूसरी घटना तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव की है। इस गांव के निवासी 60 वर्षीय कमल किशोर सिंह की भी मौत सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण हो गया। वे 13 मई से होम क्वॉरेंटाइन थे। बताया जाता है भाजपा पंचायत अध्यक्ष व परौना निवासी कमल किशोर सिंह 13 मई को रैपिड एंटीजन किट से अपना कोविड-19 जांच करवाए थे जिसमें उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था और चिकित्सकों की सलाह पर वे आवश्यक दवाओं के साथ होम क्वॉरेंटाइन हो गए थे। सोमवार को एकाएक उनको सांस लेने में परेशानी हुई। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। इस प्रकार वे जांच के 18 दिन बाद कोरोना से जंग हार गए। उनकी मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।