छपरा: सीओ और थानाध्यक्ष ने बालू-गिट्टी लदे तीन ट्रक पकड़े, तीन लाख लगा जुर्माना

0

छपरा: मशरक सीओ और थानाध्यक्ष ने मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को ओवरलोड वाहनों को पकड़ने को लेकर जांच अभियान चलाया। जिसमें बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक और एक ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक को पकड़ा।सीओ ललित कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया था। सीओ श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर बंगरा के पास अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान में दो ओवरलोडड बालू और एक गिट्टी ट्रक को पकड़ा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी और एमभीआई विभाग को सूचना दी गई है। मौके पर सूचना पर पहुचे जिला खनन पदाधिकारी मधूसुदन चतुर्वेदी ने दो बालू लदे ट्रक पर दो लाख और गिट्टी लदे ट्रक पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है बालू लदे ट्रकों पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है वही गिट्टी लदे ट्रक पर ओवरलोडिंग का जुर्माना लगाया गया है। ओवरलोड ट्रकों की जांच से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।