दरौंदा: सीएसपी संचालक से लूट मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीएसपी संचालक से 3.94 लाख लूटने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत सिवान भेज दिया है. बतादे कि थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर गांव में सोमवार को लगभग तीन बजे अपराधियों द्वारा शनीचरा स्थान से महज दो सौ मीटर अंदर गांव में एसबीआई के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर तीन लाख 94 हजार रुपया लूट लिया था. जिसको लेकर सीएसपी संचालक एवं रसुलपुर गांव निवासी सरोज कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर एक पर नामजद व अन्य चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मंगलवार की रात्रि में थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह दलबल के साथ छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार आरोपी नंदा टोला गांव निवासी मोनू कुमार एवं भीखाबांध गांव निवासी राजू यादव है. बता दें कि सीएसपी संचालक महराजगंज स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर अपने नेरुआ स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे. इसी बीच रुकुंदीपुर शनीचरा स्थान से महज 200 मीटर अंदर गांव में तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने पीछे से आकर घेर लिया. इसके बाद गोली मारने की धमकी देते हुए पैसे लूटकर फरार हो गये थे. थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रुकुन्दीपुर में 3.94 लाख लूट मामले में गिरफ्तार युवक मोनू कुमार यादव एवं राजू कुमार यादव को सघन छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों की पहचान की जा रही हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.