थाना क्षेत्र के हरदियरा गांव का है मामला
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के हरदियरा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना को लेकर विवाहिता के भाई ने थाने में आवेदन देकर दहेज हत्या से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. एकमा थाने के मुंदरी गांव निवासी मृतका के 30 वर्षीय भाई गौरीशंकर महतो ने दर्ज कराई गई. प्राथमिकी में कहा है कि मेरी बहन पुतुल देवी उर्फ बबीता की शादी दरौंदा थाना क्षेत्र के हरदियरा गांव निवासी दिनानाथ महतो के पुत्र सुरेश महतो के साथ 2018 के के मई माह में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी.
शादी के बाद लड़का और उनके परिवार के सदस्य सुरेश महतो, दिनानाथ महतो, सुशीला देवी, राजेश प्रसाद, रामावती देवी सभी ने दहेज के रूप में अतिरिक्त रुपए एवं बाइक देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुतुल देवी ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को फोन के माध्यम से दी और ससुराल बुलाया. शिकायतकर्ता एकमा निवासी मृतका के भाई गौरीशंकर महतो ने कहा है कि पुतुल देवी के बुलाने के बाद उनके चाचा जब दरौंदा के हरदियरा पहुंचे तो ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि दहेज नहीं देने की वजह से पुतुल देवी की हत्या कर दी गई है. इधर प्राप्त आवेदन के बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 138/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.