दरौंदा में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते बीडीओ दिनेश कुमार सिंह

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड की विभिन्न कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर गुरुवार को पहुंच कर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने टीकाकरण के व्यवस्था का निरीक्षण किया।इस दौरान बीडीओ ने टीकाकरण सुरक्षित करने का हिदायत दिया।कहा कि टीकाकरण के दौरान शारीरिक दूरी बनाकर रहने व कभी भी इसकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बिना मास्क वाले को अस्पताल में कभी भी इंट्री नहीं होने देने की सख्त चेतावनी दी। संवाद प्रेषण तक 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 259 व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 127 लोगों को टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए टीका लेने में सिर्फ आधार कार्ड की छायाप्रति की ही जरूरत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वैसे लोग कभी भी किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर आकर कोविड का टीका ले सकते है। जबकि 18 से 44 वर्ष तक उम्र के लोगों के लिए आरोग्य सेतु के माध्यम से टीका के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बाद ओटीपी आएगा। इसे डालकर टीकाकरण केन्द्र का चयन करें। स्वास्थ्य विभाग की माने तो दरौंदा के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र लोगो ने जागरूकता दिखते हुए टीका लिया।शिविर में इस दौरान कई लोग टीकाकरण को लेकर आवश्यक जानकारी लेने के लिए भी पहुंचे थे। कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था प्रखंंड में 13 स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई थी। जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय दरौंदा में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी गई।