सहलौर के मजदूर की सीवान में करंट लगने से मौत, मचा कोहराम

0

परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर में मचा कोहराम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक 32 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. आनन-फानन में मौजूद मजदूरों ने उसे उपचार हेतु सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शमीम अहमद ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी विद्यार्थी महतो का 32 वर्षीय पुत्र अनिल महतो के रूप में की गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली गांव स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने वास्ते गुरूवार को आया हुआ था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2021 06 03 at 8.41.05 PM 1

इसी बीच मशीन चलाते समय मशीन में करंट आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई है. इधर सदर अस्पताल द्वारा भेजे गए ओडी स्लिप के आधार पर नगर थाने की पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंची. जहां पंचनामा के आधार पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की. यहां बताते चले कि मृतक अनिल के मौत के बाद उसकी पत्नी किरण देवी तथा पिता विद्यार्थी महतो, पुत्री आंचल कुमारी 10 वर्ष, अनन्या कुमारी 7 वर्ष तथा पुत्र अनुराग कुमार 6 वर्ष का सदर अस्पताल में रोते-रोते बुरा हाल हो चुका था. मृतक अनिल अपने परिवार का मात्र कमाऊ सदस्य था. परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल मजदूरी कर अपने परिवार चलाता था. उधर सूचना पाकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव भी सदर अस्पताल पहुंचे.