परवेज अख्तर/सिवान :
उत्पाद विभाग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एमएच नगर थाना क्षेत्र के कोडर गांव में छापेमारी कर तकरीबन पांच लाख रुपये की शराब बरामद कर लिया. वही मौके से एक बाइक को जप्त करते हुए चार तस्करों को दबोच लिया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के कोरर गांव स्थित दलान के समीप बगीचे में स्थित पोल्ट्री फार्म के निकट भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखा गया है. तभी उत्पाद विभाग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया तो बगीचे में स्थित पोल्ट्री फार्म के निकट खंडहरनुमा ढांचे के ऊपर तीन का अल्बेस्टर रखकर अंदर शराब छुपाया गया था तभी खंडहरनुमा में उत्पाद विभाग ने जांच किया तो 8544 बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए. वहीं उत्पाद विभाग की टीम को देखकर शराब तस्कर भागने लगे. लेकिन सशस्त्र सैफ बल तथा गृह रक्षक बल ने चार लोगों को धर दबोचा तथा एक बाइक बरामद कर लिया. गिरफ्तार चारों तस्करों की पहचान कोड़र गांव निवासी हरिशंकर सिंह, नीरज कुमार, पंचदेव प्रसाद और नितीश प्रसाद के रूप में गयी. वही छापामारी में उत्पाद विभाग टीम में शामिल उमेश चंद्र राय, अरविंद सिंह, सैफ बल एवं गृह रक्षक बल शामिल थे.
सिवान के कोड़र गांव में उत्पाद विभाग का छापा, पांच लाख की शराब जप्त
विज्ञापन