परवेज अख्तर/सिवान :
पिछले वर्ष की वनिस्पत इस वर्ष किसानों का झुकाव अदरक की खेती के तरफ हुआ है. भले अदरक का बीच बाजार में महंगा है, लेकिन किसान अन्य फसलों के प्रति कम खर्च पर अधिक लाभ अदरक की खेती में देख रहे हैं. किसान परंपरागत खेती छोड़कर अदरक की फसल लगा रहे हैं. किसानों का मानना है कि बाजार में अदरक की खासी मांग रहती है. अभी बाजार में अदरक का बीज 10 से 150 रुपये प्रति किलो है. अदरक की खेती को लेकर किसानों ने दिलचस्पी दिखाई है. विभाग की ओर से दी जाने वाली अनुदान ने किसानों की सोच को बदला है.
विज्ञापन