छपरा-गोपालगंज एनएच 531 व सराय थाना के वैशाखी मोड़ के समीप में रविवार को तड़के 10.30 बजे ट्रक व टेंपो की सीधी टक्कर में टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि टेंपों पर सवार तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टेंपो सीवान से सवारी भरकर तरवारा की तरफ जा रही थी. तभी सीवान की तरफ से आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दिया. आवाज सुनकर जबतक लोग इकट्ठा होते तबतक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुये सभी घायलों को टेंपो से बाहर निकाल कर इलाज के लिये भेजा. उधर घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना प्रभारी तनवीर आलम, पचरूखी सीओ रामानंद सागर दल बल के साथ मौके पर पहुंच वस्तुस्तिथि का ज्याजा लिया. साथ ही मृतक की पहचान जी. बी. नगर थाना के काला डुमरा गांव निवासी नंदलाल यादव के रुप में की. जबकि टेंपो पर सवार अन्य लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.
साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस सड़क दुर्घटना की सूचना दी. उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बदहवास घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उसके बाद गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर छपरा गोपालगंज एनएच 531 वैशाखी मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे भी लगा रहे थे. तकरीबन चार घंटे तक सड़क जाम रखा. प्रशासन के आश्वासन व मुआवजा दिये जाने के बाद लोग जाम से वापस लौटे. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी.