लकड़ी नबीगंज में भुमि विवाद में खुनी संघर्ष, अधेड़ की हुई मौत, सात गंभीर रूप से घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के मदारपुर मकड़ी टोला में सोमवार की सुबह दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हुए कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई. जिसमे एक अधेड़ की मौत हो गई व सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक मदारपुर मकड़ी टोला का मुन्ना हासमी (41 वर्ष) बताया जाता है. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार मदारपुर मकड़ी टोला के रोजाद्दीन हासमी के पुत्र मुन्ना हासमी अपने पुराने घर में सब्जी उगाने को लेकर हैंडपंप लगाया था. सोमवार की सुबह जब अपने नए घर खवासपुर से पुराने घर मदारपुर गया तो देखा की हैंडपंप का हैंडल टूटा हुआ है. हैंडपंप तोड़ने के बारे मे जानने की कोशिश करने के दौरान गांव के ही रुस्तम अली ने मुन्ना हासमी के ऊपर पिस्टल तान दिए. अपने पर पिस्टल तना देख मुन्ना हासमी ने पिस्टल छीन लिया. उसके बाद रुस्तम अली घर से तलवार ला कर मुन्ना हासमी के गर्दन पर वार कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिससे मुन्ना का गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे पीएचसी लकड़ी नबीगंज लाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम ने हालत गंभीर देख सिवान रेफर कर दिया. घायल मुन्ना की मौत सिवान ले जाने के दौरान रास्ते मे ही हो गयी. वहीं मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मासूम अली के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. वहीं घायल गुलाम सरवर, महताब आलम, रोजादीन, रमजान मियां, जलील मियां व रुस्तम मियां का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लकड़ी नबीगंज मे चल रहा है. मृतक पांच भाइयो में सबसे बड़ा था. वही उसका एक पुत्र अनवर अली (6) व दो पुत्री आसमां (4) व अफेया (ढाई) की बताई जाती है. लकड़ी नबीगंज ओपी इंचार्ज सूरज प्रसाद ने बताया की इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सामाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष से कोई आवेदन पुलिस को नही प्राप्त हुआ है.