महाराजगंज: विधायक ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कराने को लेकर महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे ने गुरुवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री दूबे ने अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा संसाधन की कमियों के संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुजाता सुम्बरई से विस्तृत रूप से जानकारी लिया. डाॅ सुजाता सुम्बरई ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की बहुत कमी है. इस अस्पताल के आधे से अधिक डाक्टर डिप्टेशन में विभिन्न पीएचसी में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में आजतक फार्मासिस्ट, कम्पाउन्ड और डेसर का बहाली नहीं हुआ है. जिसके चलते इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक विजय शंकर दुबे ने मौके पर सीएस सीवान से मोबाइल पर बात कर डिप्टेशन में गए सभी डाक्टरों को यथाशीघ्र मुल स्थान पर वापस करने तथा जल्द से जल्द इस अस्पताल में सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.विधायक ने अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना से बचाव को लेकर बनाएं गए कोविड डेडीकेटेड हेल्थ केयर सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी, एनआईसीयू, आपरेशन थियेटर,जेनरल वार्ड, एक्सरे मशीन आदि का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री विकास निधि से अनुमंडलीय अस्पताल में चारदीवारी और पीसीसी सड़क का निर्माण का आश्वासन विधायक ने दिया.मौके पर विधायक प्रतिनिधि सत्यम दुबे, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय, राजद नेता अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ अरूण कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल आदि उपस्थित थे.