परवेज अख्तर/सिवान: गुरुवार को सीवान जंक्शन पर 03019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक रेल यात्री की मौत हो गई. रेलयात्री रामसेवक प्रसाद महाराजगंज थाने के धोबवालिया निवासी अयोध्या प्रसाद का पुत्र था. घटना के संबंध में आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृत रेल यात्री 04673 (शाहिद एक्स) से अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीवान से जालंधर जाने हेतु सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर बैठे था. इसी दौरान ट्रेन संख्या 03019 (हावड़ा-काठगोदाम) प्लेटफार्म न. 3 पर आई, इस ट्रेन के एक कोच में शौचालय में पेशाब करने के लिए उक्त वयक्ति चढ़ गया.
इसी दौरान उक्त ट्रेन अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करने लगी. इसी क्रम में चलती ट्रेन से वह प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरा. इसी दौरान उसके पैर फिसल जाने के कारण ट्रेन के चपेट में आ गए तथा प्लेटफार्म के गैप में पैर आ जाने के कारण उनका दोनों पैर घुटने के निचे कट गया. उन्होंने बताया कि दिवस अधिकारी सउनि रमाकांत मिस्र व संतोष यादव द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को त्वरित रूप से सदर हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. परिवार के लोग हॉस्पिटल में मौजूद है. पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.