परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के तेलकथु पंचायत के सुरहुरुडीह में शनिवार को जर्जर सड़क से क्षुब्ध दर्जनों महिला व पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि इस गांव में 150 से अधिक घर महादलितों का है. सभी लोग का आवागमन नहर के बांध होकर कच्ची सड़क से गुजरते है. बीते दिनों हुई बारिश से समूचा सड़क कीचड़ से सन गया है. जिससे आवागमन में परेशानी होती है. जगह-जगह जर्जर सड़क के गड्ढे व फिसलन से लोग गिरते रहते है. जिसके चलते वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. स्थानीय ग्रमीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक व सांसद से एक अदद मार्ग बनाने की मांग की.
बावजूद अभी तक किसी ने कारगर कदम नहीं उठाया. जिससे लोगों में नराजगी व्याप्त है. जिससे मजबूरन लोग इस जर्जर सड़क से होकर गुजरते है. विरोध-प्रदर्शन करने वालों में सरोज देवी, पार्वती देवी, मानमती देवी, कांति देवी, गंगा जली देवी, फूलमती देवी, बलिराम राम, अखिलेश राम, गोविंदा राम, दिलीप शर्मा, रामावती देवी, सोनम देवी, कुंती देवी, अनिल यादव, जुम्मन मियां, अस्तु राम, बेगम, सरोज देवी, जगदेव राम, योगेंद्र राम, वीरेंद्र राम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे.