गोपालगंज: विजयीपुर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने खनुआ नदी किनारे हनुमान मंदिर पहुंच अपने नेता लालू यादव को दिर्घायु की कामना किया । उसके बाद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का जन्मदिन मनाया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में उपस्थित मरीजों को भोजन का पैकेट, मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया।जन्मदिन के अवसर पर राजद नेत्री अनीता भारती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार में लालू जी गरीबों का मसीहा बनकर आए और आज 74 वे वर्ष में प्रवेश कर गए ।उनके सीधे और जवाब हाजिर होने के कारण विपक्षी उनसे कतराते रहते हैं और उनके डर से आज तक उनके कद का कोई नेता अभी तक नहीं सामने आ पाया है।
वहीं युवा नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि नीतीश जी धोखेबाज हैं ।जुगाड़ फिट कर कभी लालू जी तो कभी भाजपा का दामन थाम कर कुर्सी पर काबिज होते हैं। किन्तु लालू जी शान से राजनीति में आए और तभी से छाये हुए हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु रखें ।इस कार्यक्रम में भरपुरवा पंचायत के उभरते युवा नेता धर्मेंद्र यादव, मनीष यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गामा यादव ,पूर्व जिला परिषद सदस्य अमरेश यादव , लाल बाबू यादव, सूरज यादव , पवनेश यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर अपने नेता का जन्मदिन मनाया।