मैरवा: महिला के अंगूठे का क्लोन बना निकाल लिए 30 हजार

0

मामला ग्राहक सेवा केंद्र जतौर का

परवेज अख्तर/सिवान: अब तक फ्रॉड की शिकायतें एटीएम एवं चेक बुक से ही सुनने को मिलती रही है. पर मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी धीरज कुमार की पत्नी मीरा देवी की अंगूठे का क्लोन बनाकर खाते से ₹30 हजार रुपए की निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत मैरवा थाना से करते हुए जांच की मांग की है. पीड़िता मीरा देवी का खाता मैरवा के एडीबी स्टेट बैंक में है. मीरा देवी ने बताया कि वह जतौर स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी केंद्र से तीन माह में तीन बार अंगूठे से पैसे की निकासी की है, और तीनों बार अगले अगले दिन 10-10 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है. इस संबंध में उसने एडीबी के शाखा प्रबंधक से भी शिकायत किया है. जिन्होंने खाते की इंक्वायरी करके यह बताया है कि पेनियर बाई बैंक से उक्त पैसे की निकासी की गई है. अब पुलिस यह पता लगाएगी कि उक्त बैंक के किस आईडी से पैसे की निकासी की गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऐसी शिकायत इस क्षेत्र में पहली बार हुई है कि बिना अंगूठा लगाए खाते से पैसे निकल गए हो.  मीरा देवी 30 मार्च को ₹2000 सीएसपी से निकालने गई. परंतु सीएसपी कर्मी ने पे नियर बाई से अंगूठा लगावा कर पैसा निकाल दिया. परंतु अगले ही दिन मीरा के खाते से 10 हजार कट गए. इसी तरह 22 अप्रैल तथा 19 मई को भी हुआ है. इस मामले में मैरवा पुलिस ने सीएसपी कर्मी को बुलाकर पूछताछ की है. उसने स्वीकार किया की महिला उसके पास तीन हजार और दो हजार ही निकालने आई थी. जोकि स्टेटमेंट में दिखाई दे रहा है.

परंतु सवाल यह उठता है जब जब महिला सीएसपी केंद्र में पैसा उठाने आई है, अगले दिन उसके खाते से ₹10 हजार किस विधि से कट गए हैं. जबकि अमूमन ऐसा होता नहीं है. संभावना जताई जा रही है कि सीएसपी पर पहुंचने के दौरान महिला के अंगूठे का निशान लेकर उसका क्लोन बना लिया गया हो और अगले दिन पैसे की अवैध निकासी कर ली गई हो. इस मामले की जांच मैरवा पुलिस द्वारा की जा रही है. परंतु इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग सबसे सुरक्षित माने जाने वाले अंगूठे से पैसे निकालने वाले इस सिस्टम से भी डरने लगे है.