पति समेत सास, ससुर व ननद नामजद
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मठिया गांव में दहेज लोभियों द्वारा दहेज में एक लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव को जला दिया गया है. घटना बीते 22 मई 21 की बतायी जा रही है. इस मामले में मृतका के पिता व छपरा के जनता बाजार तेलछा निवासी उपेंद्र पांडेय ने दामाद कृष्णकांत पांडेय, समेत सास, ससुर व ननद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित श्री पांडेय ने अपने आवेदन में कहा है कि 7 दिसंबर 2012 को हमारी पुत्री अंजली कुमारी की शादी मठिया निवासी कृष्णकांत पांडेय के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई थी.
शादी के चार पांच साल तक सब ठीक ठाक रहा. इस बीच एक पुत्री भी हुई. इसके बाद ससुर, सांस व अन्य लोगों द्वारा दहेज में एक लाख रुपये के लिये हमेशा गाली-गलौज और मारपीट करते थे. बीच में आकर समझा बुझाकर चला जाता था. इसी बीच 22 मई को दहेज के लिये हमारी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव का जला दिया गया है. वहीं पुलिस आवेदन मिलते ही अभियुक्तों की गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.