परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कोरोना काल में अभिकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार करने से नाराज अभिकर्ताओं ने दूसरे दिन भी गुरुवार को एलआईसी महाराजगंज शाखा के मुख्य गेट पर धरना दिया. लियाफी के महाराजगंज शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी लियाफी के आह्वान पर 15 जून से 30 जून तक कोई भी नया बीमा नहीं करेंगे. साथ ही रिन्यूअल सहित किसी प्रकार का व्यवसाय न करने का भी संकल्प दोहराया. उन्होंने ने कहा कि शाखा के अभिकर्ता ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा घोषित 16 से 30 जून तक विश्राम दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्तव्य बंद हैं.
अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के बावजूद एलआईसी प्रबंधन 15 सूत्री मांगों पर विचार नहीं करता है तब तक अभिकर्ता रेस्ट डे में रहेंगे. इस मौके पर सतीश कुमार सिंह, अजय कांत उपाध्याय , कृष्णा प्रसाद, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह, संजय कुमार पांडेय, लियाफी महाराजगंज के सचिव राजनारायण शर्मा, मंडलीय ईसी मेंबर रवि किशोर सिंह, कौशल बिहारी द्विवेदी, अनिल कुमार मिश्रा, अखिलेश तिवारी, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, सांता कौशलेंद्र सिंह, अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव, रंजन कुमार उपाध्याय, संजीव रंजन सिंह, अनामी शरण श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.