छपरा: रात्रि में औचक निरीक्षण में निकले सारण के एसपी, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई

0

छपरा: बुधवार की रात्रि सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सोनपुर के एसडीपीओ व थाना अध्यक्ष के साथ कई थानों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान एसपी ने हाल में सोनपुर में हुई फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटकांड का घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने कई थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाई गई। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि डेरनी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास के द्वारा अपने अधीनस्थों को थाना के कार्यों एवं थाना से संधारित पंजी अद्वतन नहीं कराया गया था और ना ही वरीय पदाधिकारियों को दिए गए निर्देशों को गंभीरता से अनुपालन किया जा रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई करते हुए 1 दिन का वेतन जप्त किया है और भविष्य के लिए चेतावनी दी है वही ओडी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता कर्तव्य के प्रति सचेत नहीं पाए गए, उनका दिन का 1 दिन का वेतन जब किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहलेजा ओपी अंतर्गत जेपी सेतु पुल चेकपोस्ट भ्रमण के दौरान होमगार्ड के जवान कामेश्वर राय को बिना अवकाश अनुमति के कर्तव्य से अनुपस्थित पाया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस करते हुए 1 माह के लिए ड्यूटी से मुक्त किया गया है।एसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी तथा जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य के दौरान अक्षय कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।