छपरा: गंडक नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि से थानाक्षेत्र के सोनवर्षा, सलेमपुर, मड़वा बसहिया, रामपुररुद्र सहित गंडक नदी के किनारे बसे दर्जनो गांवो के सैकड़ो घरो मे बाढ़ का पानी घूसा।गुरूवार को गंडक नदी के पानी मे बेताहासा वृद्धि से सैकड़ो घरो मे नदी का पानी प्रवेश कर गया।नदी के निचले हिस्से मे बसे सैकड़ो परिवार बांध पर शरण ले रहे है।बुधवार को नेपाल सरकार द्वारा बाल्मीकि बराज से चार लाख क्वीसेक पानी छोड़े जाने के बाद गुरूवार को शाम तक नदी मे और अधिक पानी बढ़ने की सम्भावना है।
जिससे बाढ़ खतरा और बढ़ गया है।बसहिया पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम राय ने कहा कि नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रहा है। वर्षो मे पहली बार ऐसा हुआ है कि ज्येष्ठ महिना अर्थात जून के दुसरे सप्ताह मे गंडक नदी मे इतनी मात्रा मे जलस्तर मे वृद्धि हुआ है।पानी का जलस्तर बढ़ने से तत्काल कटाव कम हो गया है।