परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा दरौंदा गांव में जामुन के पेड़ से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बतादें कि पिपरा दरौंदा गांव में एक जामुन का पेड़ था. जिस पर युवक अकेले चढ़कर जामुन खा रहा था. इसी दौरान जामुन की टहनी टूटने से युवक नीचे जमीन पर गिर गया. काफी देर तक युवक बेहोशी की हालत में पेड़ के नीचे गिरा रहा. तब तक आसपास के छोटे बच्चों ने जामुन खाने के लिए पेड़ के पास गए तो देखा कि युवक जमीन पर गिरा हुआ है जिसके बाद बच्चों ने शोर गुल किया.
इधर छोटे बच्चों ने गिरने की सूचना युवक के परिजनों को दिया. जिसके बाद घायल युवक को ग्रामीणों द्वारा दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर युवक का इलाज हुआ. युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में गरीबों को एंबुलेंस का फायदा नहीं मिला रहा है. एंबुलेंस के अभाव में खटिया पर लाद कर घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. घायल युवक पासवान टोला गांव निवासी विदेशी मांझी का पुत्र विकेश कुमार है.