परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार में सोमवार को मिले एक अज्ञात बुजुर्ग के शव की शिनाख्त 72 घंटे के बाद भी नही होने पर पुलिस ने शव को सुपुर्दे-खाक करा दिया. बता दें की कन्हौली बाजार स्थित राजेन्द्र सिंह के मार्केट के बरामदे में सोमवार को एक बुजुर्ग का शव देख स्थानीय लोगों ने सूचना बसंतपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मृत बुजुर्ग की शिनाख्त नही होने पर सोमवार को ही शव को पोस्टमार्टम में सीवान भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को सीवान में ही रखा गया था, ताकि अज्ञात मृतक के परिजन खोजते हुए पहुंच सके.
पोस्टमार्टम के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक की पहचान नही हो सकी. उसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार शुक्रवार को सीवान गए. जहां पता चला की मृतक मुस्लिम समुदाय से आता है.उसके बाद पुलिस ने समाजसेवी श्रीनिवास यादव के सहयोग से मृतक के शव को सिवान के हॉस्पिटल रोड के नया बाजार के अंजुमन वेलफेयर फाउंडेशन को सुपुर्दे-खाक के लिए सौंप दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की अंजुमन वेलफेयर फाउंडेशन ने मृतक के शव को मुस्लिम रीति-रिवाज से सिवान के ही एक कब्रिस्तान में दफन कर दिया है.