✍️परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ :
बिहार में कई जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब विभाग की ओर से आइएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। मुंगेर, जहानबाद और सीतामढ़ी के डीएम को फिलहाल बदल दिया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि विभाग की ओर से ऐसे कुछ और बदलाव भी किए जा सकते हैं। सरकार के अवर सचिव कन्हैया लाल साह के हस्ताक्षर से जारी सूचना में इसकी जानकारी दी गई है।
इन अफसरों की जिम्मेदारी बदली गई
विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मुंगेर की डीएम रचना पाटिल को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। इसी विभाग में अपर सचिव हिमांशु कुमार राय को जहानाबाद जिले का नया डीएम बनाया गया है। जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव को सीतामढ़ी का नया डीएम बनाया गया है। सीतामढ़ी की मौजूदा डीएम अभिलाषा कुमारी को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													
















बांका का DM बहुत जरूरी बदलना है बिहार सरकार से निवेदन है
Comments are closed.