परवेज अख्तर/सिवान: अंचलाधिकारी प्रभात कुमार द्वारा एक महिला के पक्ष में हरा भरा नीम के पेड़ को काटने का आदेश देने के बाद लोगों में नराजगी है.प्रखंड के गायघाट पंचायत के जलालपुर गांव निवासी सत्येंद्र साह गोंड की पत्नी लीलावती देवी ने सीओ को आवेदन देकर बताया है कि मेरे घर के सहन में नीम का पेड़ है. इस हरा भरा पेड़ से किसी को कोई तकलीफ नही है. वहां लोग पूजा- अर्चना भी करते है. उक्त जमीन का मामला एसडीओ कोर्ट में लंबित है. इसी बीच सुगांती देवी द्वारा हरा भरा पेड़ काटने का प्रयास किया जा रहा है.जिसके बाद लोगों ने आपति की.
इसी बीच एमएच नगर के पुलिस दल बल के साथ सुगांती देवी के पक्ष में जबरन पेड़ काटने को कहा गया. लोगों के विरोध करने पर प्रशासन द्वारा लोगों को अशब्द भाषा का प्रयोग किया गया. साथ ही कहा कि सीओ हसनपुरा का आदेश है. वही धमकी देते हुए लौट गए. इस प्रकार हरा भरा पेड़ काटने से धार्मिक भावना क भी ठेस पहुंचेगी. लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार हरियाली को ले लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिये जागरूक किया जा रहा है.बावजूद अधिकारी हरा भरा पेड़ कटवा रहे है.