परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्लस पोलियो अभियान को ले संबंधित आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण दिया गया. प्लस पोलियों उन्मूलन अभियान आगामी 27 जून से शुरू होगा. इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट गया है. ताकि अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके.
अभियान की सफतला में आशा, ऑगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस दौरान पोलियो चक्र की सफलता के लिये सुपरवाइजर, मॉनिटर समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम सुनीता कुमारी, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर भृगुनाथ, एलएस माधुरी कुमारी, फिरदौस फातमा सहित दर्जनों आशा व सेविका उपस्थित रहे.