परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड क्षेत्र के कटवार बारीटोला गांव में हुई पेवर ब्लॉक से सड़क निर्माण के बाद एक महीने के अंदर ही धंस जाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद भी जनप्रतिनिधि द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई. जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी किया. ग्रामीणों में फूल माला देवी ने बताया कि यह सड़क कच्ची थी और हम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी. जिसके बाद हम लोगों ने इसकी मांग किया. यह सड़क नल जल नाली गली योजना के तहत पेवर ब्लॉक द्वारा बनाई गई. लेकिन सड़क एक महीने बाद ही धंस गई और लोगों को आना जाने में परेशानी होने लगी. यह मामला बहुत दिनों से चल रहा है.
इसकी शिकायत स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर जिला मुख्यालय तक किया गया है. इसक बाद प्रमुख और इंजीनियर भी इसकी जांच के लिए आए. लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. वही कटवार बारी टोला के वार्ड संख्या 13 के मुन्नी देवी ने इस रोड को बनवाई थी. उनसे हम लोगों ने कई बार गुहार लगाई. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और न ही इसकी मरम्मत कराने की बात कही. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था और लोगों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि इसके बावजूद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं होती है, तो हम लोग सड़क जाम करेंगे. प्रदर्शन करने वालों में सोनिया देवी, कृष्णावती देवी, लाल बाबू यादव, जितेंद्र यादव, श्रीराम यादव, साधु यादव, बाबुनंद यादव, बृजलाल यादव, रंजीत कुमार, विराट व सुमन यादव शामिल थे.