छपरा : जिले के गरखा प्रखंड के बिजली विभाग के जेई लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने शनिवार को बताया कि गरखा प्रखंड के विभिन्न गांव में 1375 उपभोक्ताओं द्वारा अभी तक मीटर नहीं लगाया गया है.इसको लेकर विद्युत अधीक्षक अभियंता विवेकानंद ने राजस्व बढ़ाने को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश दिया है.मीटर नहीं लगवाने वाले उपभोक्ताओं को 15 जुलाई तक का समय दिया गया है वैसे उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है
मीटर नहीं लगवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे आगे गरखा जेई लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि बिहार विधुत नियामक आयोग की ओर से मार्च 2019 से हे मीटर लेस टैरिफ रद्द कर दिया गया है ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को मीटर लगवाना अनिवार्य है साथ ही उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का मीटर नहीं लगा है कुछ लोगों के मीटर खराब है वैसे उपभोक्ताओं का मीटर लगाने का कार्य चल रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता मीटर लगाने में अवरोध उत्पन्न करता है तो उनका कनेक्शन बिहार विद्युत नियामक आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार काट दिया जाएगा साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।