महाराजगंज: छात्रों के लिए 28 से शुरू होगा दूरदर्शन पर पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए शैक्षिक प्रसारण

0

परवेज अख्तर/सिवान: सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छठी से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए दूरदर्शन पर पहले से ही कक्षाएं चल रही है. अब पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए 28 जून से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ के सहयोग से यह कार्यक्रम डीडी बिहार चैनल पर मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत प्रसारित किया जाएगा. पाठ्यपुस्तक आधारित इस कार्यक्रम का प्रसारण पहली से दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए प्रत्येक दिन दोपहर तीन से शाम चार बजे तक होगा. तीसरी से पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए कार्यक्रम का प्रसारण शाम चार से पांच बजे तक किया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम को टाटा स्काई के 1196, डिश टीवी के 1565, डीडी फ्री डिश के 70, एयरटेल के 669, वीडियोकॉन की d2h के 864, सन डायरेक्ट के 1565 एवं रिलायंस डिजिटल के 423 नंबर चैनल पर देखा जा सकेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने सभी विद्यार्थियों से इस प्रसारण को निश्चित रूप से देखने को कहा है. साथ ही प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से विद्यार्थियों द्वारा प्रसारण को देखा जाना सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया है. बताते चलें विगत 27 मई से छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए दूरदर्शन के माध्यम से शैक्षिक प्रसारण प्रातः नौ से 10 बजे तक किया जा रहा है. वहीं नवमी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए विगत 10 मई से सुबह 10 से 11 बजे तथा 11 वीं से 12 वीं कक्षा के लिए 11 से 12 बजे शैक्षिक प्रसारण हो रहा है.