सिवान: डीआईजी ने किया लंबित मामले से संबंधित आईओ के साथ समीक्षा बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: सारण रेंज के डीआइजी मनु महाराज गुरुवार को सीवान पहुंचे. जहां डीआईजी ने समाहरणालय में जवानों से गार्ड ऑफ आर्नर लिया परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद एसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के साथ जिले भर के थाने के शराब से संबंधित आईओ के साथ समीक्षा बैठक कर कांडों का रिव्यू किया. लंबित कांडों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आईओ को टास्क सौंपा. जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के संदर्भ में डीआईजी ने सभी थाने के आईओ को दो हजार लीटर से अधिक शराब के मामले में गिरफ्तारी कर निस्पादन करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीआईजी ने बंद पड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते कानून ब्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. वहीं बहुत सारे थानेदारों का ट्रैक रिकार्ड देखने के बाद उन्हें सुधरने की बात कही. मनु महाराज ने राज्य के बाहर जाकर शराब व अन्य मामले का निष्पादन वैसे अपराधी जो सीमावर्ती इलाके में फन मार रहे हों उन पर कड़ी नजर रखें. वही खास कर शराब मामलों में सबसे अधिक. इस बैठक में एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के अलावा जिले के सभी थाना के शराब के आईओ मौजूद थे.