दरौंदा में दो दिन से वैक्सीन नहीं मिलने पर लोगों ने किया हंगामा

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: उच्च विद्यालय सह वैक्सीनेशन केंद्र पर गुरुवार को टीका नहीं लगने पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पंहुच कर समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. बतादें कि गुरुवार को सिर्फ 24 ही लोगों का टीकाकरण किया गया. शेष लोगों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा. आक्रोशित लोगों का कहना है कि हम लोग काफी मेहनत के बाद आनलाइन वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. परंतु यहां आने पर कुछ लोगों को वैक्सीन देने के बाद कर्मियों द्वारा बताया जा रहा है कि वैक्सीन समाप्त हो गई. अब आपलोग कल आइये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज वैक्सीन समाप्त हो गई है. लोगों ने बताया कि यह मौजूद कर्मी अपने करीबी को यहाँ पर ही रजिस्ट्रेशन कर के वैक्सीन लगा दिया. जिसके चलते आनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले कुछ लोगों को गुरुवार को वैक्सीन का टीका नहीं लगाया गया. कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों बुधवार को भी वैक्सीन नही मिला था. आज सुबह सात बजे से लाइन में लगकर खडे थे इसके बावजूद गुरुवार को टीका नहीं लगा. टीका नहीं मिला तो लोगों हंगामा किया. जिस के बाद अनि गिरिश कुमार ने समझा बुझाकर शांत कराया.