छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बृजकिशोर यादव ने दर्जनों युवाओं के साथ पीएचसी मशरक में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बृजकिशोर यादव ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र हथियार वैक्सीन ही है पर गांवों में अफवाह के चलते वैक्सीन लेने वाले डर रहें हैं पर अब उन्हें जागरूक किया जा रहा है तों वैक्सीन लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें और कोशिश करे कि आपके आसपास के जो लोग वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नही लिए हैं उन्हें जागरूक कर वैक्सीन दिलवाने में मदद करें।
मौके पर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि पीएचसी और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित तरीके से कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। सभी लोग गांवों में लग रहे कैम्प में जाकर वैक्सीने जरूर लें। वैक्सीनेशन की प्रकिया लगातार चलाई जा रही है।साथ ही एक-दूसरे से शारीरिक दूरी का पालन करें। घर से बाहर मास्क लगाकर निकले, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना जाएं। दूसरों द्वारा फैलाई गई अफवाह से दूर रहें तथा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें