- जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी का हुआ भव्य स्वागत
- आजादी के बाद पहली बार 104 बच्चे और बच्चियां बिहार संघ लोक सेवा आयोग में हुए हैं कामयाब
परवेज अख्तर /एडिटर इन चीफ:
तरवारा बाजार के काजी टोला में गुरुवार की शाम जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. जहां पर जदयू के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ विधान पार्षद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि नीतीश कुमार के राज में अल्पसंख्यकों को इंसाफ मिला और सरकारी पदों पर मुल्क की आजादी के बाद पहली बार 104 बच्चे और बच्चियां बिहार संघ लोक सेवा आयोग में कामयाब हुए हैं और दरोगा बिहार पुलिस में भी भारी संख्या में मुस्लिम बच्चे कामयाब हुए हैं. यह काबिले तारीफ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है जो कुछ वर्ष पहले पटना के हज भवन में अल्पसंख्यक बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गई, ताकि मुस्लिम कमजोर बच्चे भी बिहार सरकार में उच्च पदों तक पहुंच सके.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हम सब शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने अल्पसंख्यक बच्चों एवं बच्चियों के हाथों में कलम को थमा दिया, नहीं तो पिछले सरकारों ने हमारे समाज के नौजवान बच्चों के हक को मारा और उन्हें शिक्षा से महरूम रखा हाल के दिनों में अकलियत समाज के लोगों में जागृति आई है और वे जागरूक हो चुके हैं कौन हमारा भला करेगा. वही कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में आवंटन भेजा जा चुका है. बहुत जल्द ही घेराबंदी के कार्य धरातल पर देखने को मिलेगा.मौके पर मौलाना मजहर उल कादरी, रहमतुल्लाह अंसारी, मोहम्मद नूरैन, गयासुद्दीन शाह, मुमताज आलम, सोना अंसारी, आमिर उल्लाह शेख, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, मोहम्मद आलम, हाफिज इमरान, तौफीक आलम, मोहम्मद गुलाम, अमीर उल्लाह सैफी, करीमुल्लाह ठेकेदार मौजूद थे.