परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में जल मीनार पर लगी पानी टंकी के फटने से बीते एक माह से लोगों को शुद्ध पे जल नसीब नही हो रहा है.एक माह पूर्व जल मीनार पर लगी टँकी एकाएक फट गई जिससे पानी की सप्लाई ठप हो गई है.इस वार्ड के 155 घरों में पानी की सप्लाई बाधित है. ग्रामीणों की शिकायत पर जिम्मेदार लोग पानी टंकी को बदलने की आवश्यकता नहीं समझ रहे है. इससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जल मीनार के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी को बदलने के लिए डीएम व राज्य के मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजा गया है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लगातार बारिश होने से ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर है. इन दूषित जल के पीने से डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है.
लेकिन इससे न तो स्थानीय जन प्रतिनिधि को मतलब और न ही स्थानीय अधिकारियों को. जबकि सरकार ने शुद्ध पे जल सभी को उपलब्ध कराने के लिए गांव में लाखों रुपया खर्च कर हर घर नल का शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है. जिस ठीकेदार ने यह टँकी लगाया है उसे हीं इसे बदलना है ऐसा कहना है स्थानीय मुखिया का. क्योंकि अभी ग्रांटी पीरियड के अंतर्गत है. प्रदर्शन करने वालो में रामानन्द महतो, सत्येंद्र कुमार महतो, विकास साह, दिलीप कुमार चौहान , प्रमोद कुमार साह, रामप्रवेश साह गोंड, मनीष चौहान, शैलेश महतो, टुनटुन महतो, रामकिशोर महतो उर्फ सरल महतो, धोनी कुमार, सीताराम महतो, जितेंद्र महतो, मुन्ना महतो, अरविंद महतो, सचिन सिंह आदि शामिल रहे. इस संबंध में डीपीआरओ राज कुमार गुप्ता ने बताया की संबंधित अधिकारी से बात कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.