परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ के समीप दिनदहाड़े एक आम व्यवसाई से गन पॉइंट पर अपराधियों ने साठ हजार रुपये की लूट कर लिया. घटना उस वक्त हुई जब आम व्यवसाई मदारपुर से देवरिया आम की खरीदारी करने पिकअप से जा रहा था. घटना के संबंध में आम व्यवसाई लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी स्व. बालेश्वर शाह का पुत्र अशोक प्रसाद ने बताया कि वह आम का व्यवसाई है. आम की खरीदारी करने के लिए देवरिया जा रहा था. पी देवी मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि मेरे आगे एक पुलिस की वाहन चल रही थी. पुलिस वाहन कुछ दूर के बाद रुक गई और मैं आगे निकल गया. वहीं कुछ ही दूरी पर एक एक लंबा व्यक्ति कुर्ता पहने हुए आया और मेरे पिकअप के चालक शंकर से बोला कि चालक हो और मास्क नहीं लगाए हो. वाहन का कागजात लाइसेंस और मास्क लेकर नीचे उतरो.
वहीं चालक के बगल में बैठे आम व्यवसाई को बोला कि तुम्हारे पास जितने पैसे हैं, वह चालक को दे दो और चालक साहब के पास जाएगा, साहब बुला रहे हैं. इतने कहने के बाद पिकअप चालक बढ़ते हुए शहर के महावीर पथ तक पहुंच गया जहां उसने जबर्दस्ती वाहन को खड़ा कराया और जांच करने के बहाने से बोला कि मैं एक पुलिस ऑफिसर हूं और साहब आगे बैठे हुए हैं. पैसे और कागज लेकर के चलो. जिसके बाद आम व्यवसाई पिकअप में बैठ गया और चालक गाड़ी के कागजात लाइसेंस और रुपए लेकर साहब के पास जाने लगा. वह कुछ ही दूरी पर आया था तब तक बबुनिया मोड़ के समीप वह व्यक्ति चालक को गली में लेकर चला गया. जहां पहले से घात लगाए बैठे तीन से चार अन्य अपराधियों ने सर पर पिस्टल रख उससे 60 हजार की लूट कर ली. घटना के बाद इसकी सूचना उसने अपने रिश्तेदारों के दी और रिश्तेदार घटनास्थल पहुंच गए. रिश्तेदारों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी और पुलिस सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.