विरोध में स्थानीय लोगो ने सिवान पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी कर घंटो यातायात को बाधित रखा
छपरा: जिले के परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव निवासी ईंट भट्ठा मालिक रामानंद राय को नकाब पोश दो अपराधियों ने डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली में संचालित ईंट भाठा पर दिन दहाड़े अंधाधुंध गोली मार मौत के घाट उतार दिया। चेमनी पर कार्यकर रहे मजदूर के हल्ला करने पर अपराधी मोटरसाइकिल से भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही परिजनो और घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।लेकिन पटना पहुँचने के पहले रास्ते में घायल रामानंद की मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को अपने बाइक से रामानंद राय चेमनी पर गए थे। चेमनी पर पूजा अर्चना करने के बाद चबूतरे पर बैठे थे।तभी बाईक से हमलेट और मास्क पहने दो अज्ञात अपराधी समीप पहुँच अंधाधुंध गोली चलाकर भागने में सफल रहे।चेमनी पर काम कर रहे मजदूरों ने परिजनों को बताया कि अपराधी द्वारा गोली मारने की आवाज सुनने पर मजदूरों द्वारा अपराधी को पकड़ने की प्रयास किया गया।लेकिन कारतूस की भय दिखाकर अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे।
गोली लगने की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों द्वारा सिवान सितालपुर एसएच 73 पर परसा हाई स्कूल चौक पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया गया।टायर जलाने के कुछ देर बाद ही तेज बारिश होने लगी।इसके बावजूद भी आक्रोशित परिजन जाम स्थल पर डटे रहे।गोली लगने की सूचना पर परसा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,डेरनी थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच घटना की जनकारी लिया।इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही दोनों थानाध्यक्षो ने पुलिस बल के पहुँच अंजनी मुखिया प्रतिनिधि शशि राय के सहयोग अपराधियो पर करवाई करने की आश्वसन पर जाम को हटाया गया।मौत की खबर मिलते ही पत्नी सोना देवी,पुत्र नवलेश कुमार,मिथलेश कुमार,भतीजा पप्पू कुमार समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।घटना की सूचना पर सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार,इंस्पेक्टर राधे श्याम प्रसाद पहुँच घटना की तहकीकात में जुटे है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही कराया गया था।