छपरा: नाच देखने के दौरान बरातियों से मारपीट में दुल्हें का भाई घायल, दूल्हा मंडप छोड़ भागा

0

छपरा: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में गुरुवार की रात आयी बारात में नाच देखने के दौरान बारातियों एवं ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट एवं चाकूबाजी हुई . चाकूबाजी की इस घटना में दूल्हे का भाई मुकेश बैठा एवं बुलेट बैठा घायल हो गए . इस घटना की जानकारी होते ही दूल्हा आधी रस्म पूरी करने के बाद मंडप से भाग खड़ा हुआ .बातया जाता है कि  बसतपुर निवासी वकील बैठा की पुत्री पिंकी की शादी बेलौर गांव निवासी राम अयोध्या बैठा के पुत्र राजन बैठा के साथ तय हुई थी .तय समय के अनुसार गुरुवार को द्वारपूजा एवं कन्या निरीक्षण के बाद शादी की रस्म अदायगी हो रही थी .इसी दौरान जनवासे में बारातियो एवं ग्रामीणों के बीच नाच देखने के दौरान जमकर मारपीट एवं चाकूबाजी की घटना हुई . दूल्हे के भाइयों को चाकू लगते ही चारो तरफ अफरातफरी मच गयी एवं लोग इधर उधर भागने लगे .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के बाद लोग घायलो को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया. फिलहाल घायल युवको का इलाज सिवान में चल रहा है जहां मुकेश बैठा की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घटना की जानकारी के  बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन में जुटी है .दिल के अरमां आंसुओ में बह गये ।कहा जाता है कि वही होता है जो होनी को मंजूर होता है. गुरुवार को द्वारपूजा एवं कन्या निरीक्षण के बाद दूल्हा राजन एवं दुल्हन पिंकी एक सूत्र में बंधने के लिए मंडप में शादी की रस्म अदायगी निभा रहे थे लेकिन होनी को शायद कुछ और मंजूर था. दो भाइयों को चाकू लगने की बात सुनते ही दूल्हा राजन शादी की रस्म बीच मे ही छोड़कर मंडप से भाग गया. इस दौरान दूल्हे के भी घायल होने की बात बतायी जा रही है . हालांकि दोनों पक्ष के गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सुलह समझौते के प्रयास किये जा रहे हैं .