परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कली टोला एक गांव के कोचिंग में पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. नाबालिग बारह वर्षीय लड़की के पिता के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें उसने कोचिंग के शिक्षक गोपालगंज जिले सिधवलिया थाने के जलालपुर खुर्द निवासी चंद्रकांत तिवारी उर्फ सी के सुमन, दीपक तिवारी, जलालपुर कला के मुकेश राय, बसंतपुर थाने के उसरी हरायपुर के नीतीश कुमार, जलालपुर खुर्द के बबन तिवारी, फूलवन्ती देवी, लालदेव राय व मुकेश राय की पत्नी को आरोपित किया गया है.
अपने आवेदन में पिता ने कहा है कि शिक्षक सीके सुमन, मुकेश, दीपक व नीतीश उसे बहलाफुसला कर बलथरा बाजार ले गए. वहां चारपहिया गाड़ी पर पहले से मौजूद बबन तिवारी, फूलवंती देवी, लालदेव राय व मुकेश की पत्नी सभी उसका अपहरण कर लेकर चले गए. काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो कोचिंग के शिक्षक के मोबाइल पर फोन किया गया, तो उसने टालमटोल जबाब देकर मोबाइल बंद कर दिया. घटना 23 जून की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													